Punjab Flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब (PM Modi Punjab Visit) में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और पंजाब के लिए विशेष वित्तीय सहायता के लिए 1600 करोड़ रु के त्वरित राहत पैकेज का ऐलान किया... केंद्र की ओर से जारी किया गया ये फंड पंजाब के घावों पर मरहम का काम करेगा... इस घोषणा के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा राज्य के पास स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (Disaster Fund) में भी 12 हजार करोड़ रु पड़े हैं. प्रधानमंत्री ने 1600 करोड़ रु तो दिए बावजूद इसके अब सवाल उठने लगे हैं... सवाल ये कि पीएम मोदी ने पंजाब की एक बड़ी मांग को अनदेखा किया. <br /> <br /> <br />#punjab #Floods #salmankhan #bhagwantmann #PMmodi #Redalert #imdRain<br /><br />~HT.318~PR.89~ED.106~GR.122~
